Jabalpur News: सड़क पर मिला बछड़े का कटा सिर, फैली सनसनी, हिंदू संगठनों में आक्रोश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए मदन महल और गोरखपुर थाना पुलिस का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंचा।

बताया जा रहा है कि महानद्दा क्षेत्र के पास से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े बछड़े के कटे हुए सिर पर पड़ी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव फैलाने का काम करती हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post