दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत मंड़वा बस्ती में हुए एक चाकूबाजी की घटना समने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार, सेक्टर नंबर एक में रहने वाले अंकित चौरसिया अपनी बाइक से सेक्टर नंबर दो के पास से गुजर रहे था। इस दौरान चार लडको ने उसे रोककर गाली-गलोज करने लगे। जब उसने मना किया तो चारों युवकों ने चाकू से अंकित के ऊपर दनादन वार करना शुरू कर दिया । हमले में घायल अंकित जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसने फोन करके अपने भाई को बुलाया और भाई उसे मेडिकल अस्पताल ले गया , जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में अंकित को हाथ, पैर,पेट और पीठ में करीब आठ जगह चाकू के घाव है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।