Jabalpur News: जमीनी विवाद में बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट गांव में मंगलवार की शाम को जमीनी विवाद के कारण एक बुजुर्ग दंपति पर पांच लोगों ने लाठी, तलवार और बका से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में बुजुर्ग शेख मोहर्रम के दोनों पैर टूट गए हैं और उनकी पत्नी रज्जो-बी को भी गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए हैं।

घटना के बाद घायल दंपति को पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

पुलिस के मुताबिक, इस हमले की वजह 15 साल पहले की रंजिश है। बताया जा रहा है कि 15 साल पहले शेख मोहर्रम ने हमलावर जल्लू के पिता की हत्या की थी, जिसके लिए उन्हें 14 साल की सजा हुई थी। एक साल पहले ही वे जेल से रिहा हुए थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह घटना मुख्यतः जमीनी विवाद के कारण हुई है और मामले की जांच जारी है।

घायल बुजुर्ग दंपति के बेटे ने बताया कि विवादित जमीन उनकी है और गांव के आरोपी उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इससे पहले भी इस विवाद की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने उनके माता-पिता पर हमला किया।

पाटन थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post