दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही खितौला पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान धर्मेन्द्र ठाकुर उर्फ चिंटू, निवासी खितौला, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना कैसे हुई अब तक साफ नहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक का शव मिलने तक किसी को गोली चलने की आवाज भी सुनाई नहीं दी थी। शोर सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो चिंटू ठाकुर जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। पहली नजर में मामला रंजिश या योजनाबद्ध हत्या की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सुराग की तलाश
खितौला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक घटना स्थल पर क्यों था और घटनाक्रम के पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा को लेकर सवाल
दिनदहाड़े ऐसी घटना होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि इलाके में हाल के दिनों में अपराध की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर लगते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि चिंटू ठाकुर से किसी की सीधी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पुलिस ने जांच में कोई जल्दबाजी न करने और सभी तथ्यों को एकत्र कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
