दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा में रेत कारोबारी चिंटू उर्फ धर्मेंद्र ठाकुर की दिनदहाड़े हुई हत्या का पुलिस ने तेज़ी से खुलासा कर दिया है। वारदात के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों—लवी उर्फ सोम तिवारी और शेखर बर्मन—को पकड़ लिया। दोनों बदमाश दर्शनी गांव के बाहर सुनसान इलाके में छिपे हुए थे और शहर छोड़ने की तैयारी में थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या कुख्यात बदमाश अस्सू विश्वकर्मा के इशारे पर की गई थी। दोनों आरोपी अस्सू के सक्रिय साथी बताए जा रहे हैं। खितौला थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से 3 दिन की रिमांड मंजूर की गई है।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
रेत कारोबारी चिंटू चौकसे बीते दिनों सिहोरा को जिला बनाने की मुहिम में सक्रिय थे। गुरुवार दोपहर वे घर से निकले ही थे कि करीब 200 मीटर दूर बाइक से आए सोम तिवारी और शेखर बर्मन ने उन्हें रोककर पिस्टल तान दी।
चिंटू ने बचने की कोशिश की, कुछ देर संघर्ष भी किया, लेकिन गिरते ही बदमाशों ने उन पर तीन गोलियां दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल से हाईवे की दूरी करीब 200 मीटर थी। हमलावर तेजी से कटनी की दिशा में भागे और बाद में दर्शनी के सुनसान इलाके में जाकर छिप गए। दोनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए, जिससे पुलिस के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस करना चुनौती भरा था।
एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी जितेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच, सिहोरा और खितौला पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार दोपहर एक संदिग्ध बाइक मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और दोनों को दबोच लिया।
अस्सू विश्वकर्मा से भी होगी पूछताछ
मुख्य आरोपी माना जा रहा अस्सू विश्वकर्मा वर्तमान में नागपुर में उपचाररत है। चिंटू और अस्सू के बीच पुरानी रंजिश थी। आशंका है कि उसी दुश्मनी के चलते यह हत्या कराई गई है।
जबलपुर पुलिस की एक टीम जल्द ही नागपुर जाकर अस्सू से पूछताछ करेगी।
Tags
jabalpur

