Jabalpur News: यशवंतपुर एक्सप्रेस और मदुरई स्पेशल ट्रेन की 02-02 सेवाएं रहेंगी निरस्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेल प्रशासन ने दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा–काजीपेट–बल्लरशाह रेलखंड पर स्थित वारंगल–हसनपर्ती रोड–काजीपेट स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। 

निम्नलिखित रेलगाड़ियां प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रहेंगी:

1) गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर और 6 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर और 5 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post