दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के पश्चिम संभाग में रहने वाले लोगों को 1 जुलाई मंगलवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। म.प्र. पू. क्षे. वि. वि. कं. लि. द्वारा लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
GRC फीडर (Feeder Code 8615) से जुड़े ग्रेनेड चौक, बंदरिया तिराहा, छोटी लाइन चौराहा, गुजराती कॉलोनी, रतन कॉलोनी, मेहर्षि स्कूल, भनोत हाउस और अनगढ़ महावीर मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताया है और किसी भी विद्युत संबंधी समस्या के लिए 1912 पर संपर्क करने की अपील की है। साथ ही बताया है कि मेंटेनेंस कार्य के अनुसार शटडाउन की अवधि में बदलाव भी संभव है।
Tags
jabalpur