Jabalpur news : जबलपुर में विदेशी सिगरेट तस्करी का भंडाफोड़, ‘मामा मैगी पॉइंट’ पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में माल जब्त

 



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 'मामा मैगी पॉइंट' नामक स्थान से अवैध रूप से बेची जा रही विदेशी सिगरेट के जखीरे को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खमरिया थाना क्षेत्र की प्रभारी सरोजिनी चोकसे के नेतृत्व में की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अचानक छापा मारकर दुकान की तलाशी ली। वहां से कई पैकेट व बंडल में विदेशी सिगरेट बरामद की गई, जिन पर न तो कोई अधिकृत मोनोग्राम था और न ही वैध व्यापारिक लेबल, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह माल अवैध तरीके से लाया गया था और बेचा जा रहा था।

थाना प्रभारी चोकसे ने बताया कि उन्हें गरम गोदाम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह जानकारी मिली थी कि ‘मामा मैगी पॉइंट’ पर अवैध रूप से विदेशी सिगरेट की बिक्री हो रही है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो स्थिति सच निकली।

अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह विदेशी सिगरेट किस रास्ते से जबलपुर लाई जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। दुकान के संचालक पवन यादव के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की इस कार्रवाई को नशा माफिया पर सीधी चोट माना जा रहा है और माना जा रहा है कि यह अभियान आने वाले दिनों में और सख्ती से चलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post