Jabalpur News: प्राइवेट स्कूलों द्वारा संशोधित फीस कार्ड नही दिए जाने पर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्कूलों द्वारा अब तक संशोधित फीस कार्ड नही दिए जाने पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के सचिव डिम्पी बिन्द्रा ज्ञापन सौंप कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि सभी स्कूल संशोधित फीस लिस्ट के अनुसार ही फीस वसूल करेंगे। इसके बावजूद, आज तक कई स्कूलों ने संशोधित फीस कार्ड प्रदान नहीं किए हैं और पुराने फीस कार्ड के आधार पर ही फीस जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।

युवा विचार मंच ने कहा कि कलेक्टर द्वारा पूर्व में जारी आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्यवाही की मांग की है ताकि स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे इस अन्यायपूर्ण व्यवहार पर रोक लगाई जा सके।

इस अवसर पर अधिवक्ता रनवीर सिंह परिहार, सतीश राजपूत, अधिवक्ता राजेश शर्मा, रमनप्रीत हरियाल, अफजल खान, रवि ठाकुर, प्रभजोत भुर्जी, सुभांक सराफ, गोल्डी गुजराल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post