दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। निवेशकों को उद्योगों की स्थापना में सहूलियत और सहायता प्रदान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में स्थापित निवेश प्रोत्साहन केंद्र अब जिले के विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग का जरिया भी बनेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना की नवाचारी पहल के तहत, निवेश प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले की औद्योगिक इकाइयों एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस पहल की शुरुआत आज माह के पहले मंगलवार से ही कर दी गई है। निवेश प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना के बाद पहली प्रदर्शनी चौरई कला के सहेली संकुल स्तरीय संगठन के मिलेट्स के उत्पादों की लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया और इस दौरान उन्होंने समूह की सदस्यों से चर्चा की। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह तथा महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, विनीत रजक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
यह पहल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और बाजार तक उनकी पहुंच को सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे जिले की औद्योगिक इकाइयों और स्व-सहायता समूहों को नए अवसर मिल सकें।
Tags
jabalpur