हरियाणा विधानसभा चुनाव: युवा आयोग के चेयरमैन ने छोड़ी BJP, टिकट कटने के बाद किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव: युवा आयोग के चेयरमैन ने छोड़ी BJP, टिकट कटने के बाद किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत जिले की गन्नौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। करीब 10 साल से भाजपा के सक्रिय नेता एवं युवा आयोग के चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। वे गन्नौर से टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन टिकट न मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

सोशल मीडिया पर लाइव आकर भावुक हुए देवेंद्र कादियान

देवेंद्र कादियान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी छोड़ने और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस दौरान वे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए। चर्चा है कि भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक को गन्नौर से टिकट देने का फैसला किया है, जबकि वर्तमान विधायक निर्मल चौधरी भी टिकट की दौड़ में हैं।

युवा कांग्रेस से की थी राजनीति की शुरुआत

देवेंद्र कादियान मन्नत होटल्स ग्रुप के चेयरमैन हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा युवा कांग्रेस से शुरू की और राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे। वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। 2019 में भूपेंद्र हुड्डा से नाराजगी के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन भाजपा ने उस समय भी उन्हें टिकट नहीं दिया था। 

समाजसेवा में सक्रिय, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

देवेंद्र कादियान क्षेत्र में समाजसेवी की छवि रखते हैं। वे फ्री एंबुलेंस सेवा चला रहे हैं और गरीब युवाओं की शिक्षा में सहयोग कर रहे हैं। उन्हें अपनी टिकट पक्की होने का भरोसा था, लेकिन भाजपा के टिकट न देने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी और अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

उनका कहना है कि वे गन्नौर में "न्याय" के लिए चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने इसके लिए पोस्टर भी जारी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post