Breaking News: भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीता, अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश पस्त

दैनिक सांध्य बन्धु चेन्नई।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया और 6 विकेट झटके। 

भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए। 

अश्विन ने न केवल गेंदबाजी में कमाल दिखाया, बल्कि बल्लेबाजी में भी शतक जड़ते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 113 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। 

अश्विन के अलावा भारतीय टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने भी शतक लगाए। इनमें विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा शामिल रहे। 

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। 

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post