Jabalpur News: उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमित कालिया का हुआ सम्मान

उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमित कालिया का हुआ सम्मान
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं युवा समाजसेवी सुमित कालिया का उनके निवास स्थान, रामपुर, नयागाँव में सम्मान किया गया। विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमंडल ने श्री राधेकृष्ण दरबार का छायाचित्र, पगड़ी बंधन, एवं पुष्पहारों से उनका सम्मान किया।  

समाजसेवी विजय कांडा ने बताया कि सुमित कालिया हमेशा समाज के छोटे तबके और हर जरूरतमंद की मदद करते हैं। वे शहर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल संस्थाओं को भी सहयोग प्रदान करते हैं। इसी योगदान के कारण, सभी समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा उनका सम्मान किया गया। 

समारोह के दौरान ब्राह्मणों वैदिक आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के साथ सुमित कालिया के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके बाद बुंदेली नृत्य मंडली (गोलू अहिरवार) और गायकों ने भजन गाए और शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम का आयोजन विजय कांडा के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर पं. राममूर्ति मिश्रा, राजेन्द्र चौधरी, मथुरा पहलवान, पूर्व पार्षद तम्बा स्वामी, महबूब भाईजान, बब्लू यादव, दीपक सिंह राजपूत, रूपलाल यादव, बंटी रितेश गुप्ता, बलविंदर मान, अन्नू यादव, अतुल जोसेफ, सरदार मंजीत सिंह, पिंकी ठाकुर, रक्कू बेन, अशोक प्रजापति, श्याम सोलंकी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post