Jabalpur News: थाने में बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया धमकी का आरोप, थाना प्रभारी लाइन अटैच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद थाने में हंगामा मच गया। देवरी गांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने फरियादी पक्ष के बेड़ीलाल पटेल और उनके बेटों को पूछताछ के लिए बुलाया था। थाने में अचानक बेड़ीलाल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप- पुलिस की धमकी से डरे बुजुर्ग

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने बेड़ीलाल पर दूसरे पक्ष से समझौता करने का दबाव बनाया था। इस दौरान पुलिस द्वारा धमकी दिए जाने के बाद बेड़ीलाल को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप भी लगाया है।

सीसीटीवी फुटेज में हेरफेर का आरोप

पुलिस ने थाने के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज जारी किए, जिसमें बेड़ीलाल अचानक जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वीडियो को एडिट किया गया है और 1 मिनट 19 सेकंड के फुटेज को काट दिया गया है। वीडियो में अचानक 6:36 के बाद 6:38 का टाइम दिख रहा है, जिससे पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।

रोड पर चक्का जाम और हंगामा

बेड़ीलाल की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जबलपुर-मंडला रोड पर चक्का जाम कर दिया और आगजनी की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को शांत किया। परिजनों ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

थाना प्रभारी लाइन अटैच, जांच के आदेश

घटना के बाद बरेला थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है। एएसपी प्रदीप शेंडे को मामले की जांच सौंपी गई है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद के आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसडीएम ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post