Jabalpur News: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज करेंगे जबलपुर के प्रस्तावित फ्लाई ओव्हर ब्रिज मार्गों का निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज जबलपुर में दो प्रस्तावित फ्लाई ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिये चिन्हित मार्गों का निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण का कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा, जहाँ मंत्री सिंह मार्ग क्रमांक-एक पर स्थित साईं मंदिर, आदर्श नगर, रामपुर चौक, बंदरिया तिराहा, और हवाबाग कॉलेज का दौरा करेंगे। इसके पश्चात, वह मार्ग क्रमांक-दो पर होटल ऋषि रिजेंसी से पर्यटन चौक, अंबेडकर चौक, घमापुर, भानतलैया और रद्दी चौकी का निरीक्षण करेंगे।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post