Jabalpur News: डीपीएस स्कूल के छात्र से मारपीट करने वाला वार्डन गिरफ्तार

वार्डन मुकेश शर्मा
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले कक्षा आठवीं के छात्र के साथ मारपीट करने वाले वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्र के पिता शरद कुमार साहू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वार्डन मुकेश शर्मा (उम्र 39 वर्ष, निवासी ए.पी.आर. कॉलोनी, बिलहरी) के खिलाफ धारा 115, 296, 351(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल जबलपुर भेज दिया है। 

घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई की गई, जिससे स्कूल में रहने वाले अन्य छात्रों और उनके अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post