Jabalpur News: राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन का जबलपुर दौरा, निगमायुक्त प्रीति यादव ने किया स्वागत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन का जबलपुर आगमन पर निगमायुक्त प्रीति यादव द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद मानस भवन के मिनी हॉल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान, श्री वेंकटेशन ने सफाई मित्रों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सफाई मित्रों के अधिकारों और सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सफाई मित्रों के हितों के लिए हर स्तर पर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। 

उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी दी कि बैठक में सफाई ठेका समिति के संचालकों के साथ भी चर्चा की गई। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर आयुक्त व्ही एन बाजपेई, और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा ने पुष्प गुच्छ देकर राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष का स्वागत किया।

श्री अयाची और श्री जायसवाल ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता और सफाई मित्रों के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। जबलपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 13वां स्थान प्राप्त किया है, जीएफसी में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है, और हाल ही में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

बैठक में सफाई मित्रों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा, जिसमें समय पर भुगतान न होना, ईएसआईसी और पीएफ के लाभ न मिलना प्रमुख मुद्दे थे। 

राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने सफाई ठेका समिति के संचालकों को सभी सफाई मित्रों की भुगतान जिला कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार समय पर करने, ईएसआईसी और पीएफ के लाभ देने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई मित्रों की सुरक्षा और उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के भी निर्देश दिए।

कार्यक्रम के अंत में, अपर आयुक्त व्ही एन बाजपेई ने आभार व्यक्त किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post