Jabalpur Breaking News : मदन महल रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, पटरियां पार करते समय 7 यात्री मालगाड़ी की चपेट में, डीआरएम मौके पर पहुंचे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देर रात मदन महल रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया। पटरियां पार कर रहे यात्रियों का एक समूह अचानक आई मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिसमें करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को तत्काल 108 की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ऐसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर जल्दी-जल्दी पटरियां पार कर रहे थे। उसी दौरान डाउन ट्रैक पर तेज़ रफ्तार मालगाड़ी आ गई। अंधेरा और भीड़ होने की वजह से कई लोग ट्रेन आते नहीं देख पाए और हादसा हो गया।

कुछ यात्रियों ने यह भी बताया कि स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर भी भीड़ थी, इसलिए लोग शॉर्टकट लेते हुए सीधे पटरी पार कर रहे थे, जो हादसे की बड़ी वजह बनी।

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अफसर सक्रिय

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम कमल कुमार तलरेजा खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे वाले ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी

हादसे के बाद मदन महल स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई ट्रेनें कुछ समय के लिए रोकी गईं।
आरपीएफ व जीआरपी ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया और ट्रैक को खाली कराया।

खबर लगातार अपडेट की जारी है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post