जबलपुर के गांवों में तेंदुओं का आतंक: 30 से ज्यादा तेंदुओं का मूवमेंट, कई मवेशियों का शिकार; ग्रामीणों में दहशत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इंद्राना, सिहोरा और कटंगी क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से लगातार तेंदुए देखे जा रहे हैं। वन विभाग ने पुष्टि की है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर जिले में 30 से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए कभी घरों की छत पर तो कभी मंदिरों के पास दिखाई दे रहे हैं। कई घरों की छत पर बैठे तेंदुओं के वीडियो भी सामने आए हैं।

मवेशियों को बना रहे हैं निशाना


इंद्राना गांव निवासी बेड़ी लाल चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार सुबह जंगल से लौटते समय उन्होंने गाय का शव देखा, जिसे तेंदुआ मारकर छोड़ गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बकरियां, कुत्ते और अन्य मवेशी लगातार तेंदुओं का शिकार बन रहे हैं।
शांति बाई नामक ग्रामीण महिला ने बताया कि चराई के दौरान बकरियों पर अक्सर घात लगाकर हमले हो रहे हैं।

छतों और मंदिरों तक पहुंच रहा तेंदुआ

गांव के लोगों का कहना है कि तेंदुए दिनदहाड़े भी दिख जाते हैं। कभी किसी के घर की छत पर चढ़ जाते हैं, तो कभी मंदिर की छत पर बैठ जाते हैं। इससे ग्रामीणों का शाम के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

डीएफओ ऋषि मिश्र ने बताया कि तेंदुए नयागांव, खमरिया, पिपरिया, सिहोरा, कटंगी और इंद्राना क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
हालांकि, अब तक इंसानों पर किसी हमले की घटना नहीं हुई है।
फिर भी विभाग ने अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को जंगलों में अकेले न जाने की सलाह दी है।

ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा की मांग

लगातार बढ़ रही तेंदुओं की आवाजाही से ग्रामीण भयभीत हैं और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने ट्रैकिंग टीमों को क्षेत्र में तैनात किया है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post