दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई। शाही तालाब के पास खड़े एक ट्रक में चालक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। उसकी हत्या केबिन में पड़े भारी पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केबिन में मिला खून से सना पत्थर
करीब 3 बजे सूचना मिली कि सीजी 04 QZ 9427 नंबर का ट्रक सड़क किनारे खड़ा है। ट्रक में मृतक चालक की पहचान महेंद्र रजक के रूप में हुई, जो कोलकाता से नगर निगम जबलपुर के अमृत प्रोजेक्ट के लिए पाइप लेकर पहुंचा था। केबिन में पुलिस को खून से सना पत्थर मिला है, जिस पर हत्या में इस्तेमाल होने का संदेह है।
नगर निगम जल विभाग के कर्मचारी अजय पटेल ट्रक के पास चालक को तलाश रहे थे। दूसरी ओर जाकर जब उन्होंने दरवाजा खोला और कंबल ओढ़े ड्राइवर को हिलाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सीएसपी एमपी निगोतिया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
वारदात के बाद से ट्रक का कंडक्टर इम्मू पटेल फरार है, जिससे उसके ही शामिल होने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार किसी विवाद के चलते हत्या की गई हो सकती है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।


