भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता: जायसवाल का पहला शतक, कुलदीप-प्रसिद्ध के 4-4 विकेट; टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मेहमान टीम को 270 रन पर रोक दिया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 40वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट


साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक लगाया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 24 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे, दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।

जायसवाल का पहला वनडे शतक, रोहित की दूसरी फिफ्टी


271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 155 रन की धमाकेदार ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित 75 रन बनाकर आउट हुए, यह सीरीज में उनकी दूसरी फिफ्टी थी। जायसवाल ने 111 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया।

कोहली की तेजतर्रार फिफ्टी के साथ जीत


रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और मात्र 40 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर भारत को जीत दिलाई।

प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज

प्लेयर ऑफ द मैच: यशस्वी जायसवाल

प्लेयर ऑफ द सीरीज: विराट कोहली


भारत की इस जीत के साथ टीम ने साल के अंत में एक और यादगार सीरीज अपने नाम कर ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post