दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे बोर्ड ने ट्रेड यूनियनों को मान्यता दिलाने के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा 2024 के सीक्रेट बैलेट इलेक्शन की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (wcr.indianrailway.gov.in) पर देखा जा सकता है।
चुनाव शेड्यूल के अनुसार, 10 सितंबर 2024 को सभी जोनल रेलवे में चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। वोटर्स लिस्ट के लिए 23 सितंबर 2024 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम मतदाता सूची 18 अक्टूबर 2024 तक जारी की जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया 4 और 5 दिसंबर 2024 को सभी जोनल रेलवे में आयोजित की जाएगी, और मतगणना व परिणाम की घोषणा 12 दिसंबर 2024 को की जाएगी।
Tags
jabalpur