दैनिक सांध्य बन्धु इंफाल। मणिपुर में सोमवार को छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब सैकड़ों स्टूडेंट्स ने इंफाल में राज्यपाल के निवास पर पथराव किया। राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ती हिंसा के खिलाफ छात्र राज्यपाल, DGP और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान बचाकर भागते हुए देखा गया, और इस घटना में 20 लोग घायल हुए। पिछले एक सप्ताह से राज्य में जारी हिंसा और ड्रोन हमलों के खिलाफ छात्रों का यह प्रदर्शन लगातार जारी है।
मई 2023 से मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा हो रही है, जिसमें अब तक 226 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हाल ही में ड्रोन हमलों और रॉकेट हमलों ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है, जिसके खिलाफ छात्रों ने यह विरोध प्रदर्शन किया।
Tags
national