Jabalpur News: एयरपोर्ट पर मनमाना किराया नहीं वसूल पाएंगे टैक्सी ड्राइवर, प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस, प्रशासन, एयरपोर्ट अधिकारियों और सीआरपीएफ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी टैक्सी प्रोवाइडर्स को आदेश दिया गया है कि वे निर्धारित किराया सूची एयरपोर्ट पर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें और उसी के अनुसार किराया लें।

बैठक में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेन्डे, एयरपोर्ट डायरेक्टर, एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी, सीएसपी रांझी विवेक गौतम, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट और टैक्सी प्रोवाइडर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की कोशिश न करें। 

एसडीएम रांझी ने सभी टैक्सी प्रोवाइडर्स को हिदायत दी है कि बाहर से आने वाले टैक्सी ड्राइवर के साथ यात्रियों को लेकर कोई विवाद न हो। यात्रियों को अगर लगता है कि उनसे अधिक किराया वसूला जा रहा है, तो वे पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, विवाद की स्थिति में एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस से भी मदद ली जा सकती है।

बैठक के दौरान तय किया गया कि टैक्सी ड्राइवरों को यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार की हिदायत दी जाएगी और निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post