दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। संघवारा गांव में एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रैपुरा महाराज गंज निवासी 32 वर्षीय दुर्गेंद्र लोधी अपनी मोटरसाइकिल से लौटते समय खेत में लगी जाली से टकरा गया। यह दुर्घटना गुरुवार रात को हुई, जब दुर्गेंद्र किसी काम से रैपुरा गया था और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
घटना के बाद, गंभीर रूप से घायल दुर्गेंद्र को तत्काल कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
Tags
madhya pradesh