IPL 2025: RCB में एंट्री करते ही फिल साल्ट ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बन गए हैं। बेंगलुरु ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी साल्ट को अपनी टीम में लाने की कोशिश की, लेकिन बेंगलुरु ने बाजी मार ली।

फिल साल्ट ने RCB का हिस्सा बनने के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं। उनके खिलाफ खेलते हुए हमेशा मजा आया और अब उनके साथ खेलने का मौका मेरे लिए बेहद खास है।"

साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आक्रामक खेल शैली की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "RCB हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलती है। उनकी बैटिंग लाइन-अप वर्ल्ड क्लास है। इस टीम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।"

पिछले सीजन में फिल साल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और कई अहम मैच जिताए। कोलकाता ने उन्हें फिर से टीम में लाने की कोशिश की, लेकिन बेंगलुरु ने बड़ा बजट लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

फिल साल्ट ने कहा, "कोलकाता के साथ बिताया समय यादगार रहा। हालांकि, अब RCB के साथ एक नई शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हूं। इस टीम की परंपरा का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उम्मीद है कि फिल साल्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में मदद करेंगे। वहीं, विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी मैदान पर देखने लायक होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post