दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक महिला से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पंचायत विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर पंकज सिंह परिहार है, जिसे जबलपुर से भागते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय महिला की कुछ समय पहले पंकज परिहार से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने महिला को डिंडौरी जिले में पंचायत विभाग में रिक्त पदों का हवाला देते हुए सरकारी नौकरी का झांसा दिया और मिलने के लिए बुलाया। महिला शनिवार को एक्टिवा से दीनदयाल बस स्टैंड पहुंची, जहां से वह डिंडौरी रवाना हुई।
डिंडौरी पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक गए हैं, इसीलिए वहीं चलना होगा। महिला को अपनी कार (MP 04 CW 8866) में बैठाकर वह अमरकंटक ले गया, लेकिन किसी अधिकारी से नहीं मिलवाया। शाम को जबलपुर लौटते वक्त आरोपी ने शराब पी और कुंडम क्षेत्र में सुनसान स्थान पर कार में ही महिला से जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर जबलपुर बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता ने रात में ही कुंडम थाने में एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनूप नामदेव के अनुसार, शिकायत मिलते ही तत्काल टीम गठित कर आरोपी को उसके परिवार के साथ भागते वक्त जबलपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की कार जब्त कर ली गई है और उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज छेड़खानी के मामलों की भी जांच की जा रही है।