दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र के रानीताल सर्वोदय नगर अन्ना क्वार्टर में आज दिन में तीन अज्ञात हमलावरों ने 26 वर्षीय युवक पी. हर्ष बर्धन (निवासी बावली के सामने) पर हमला कर दिया। पहले हमलावरों ने उसकी आंख में मिर्च डाली और फिर गोली चला दी। गोली युवक के पैर में लगी है। एक अन्य हमलावर ने चाकू से कमर और पैर में हमला कर दिया |गंभीर रूप से घायल हर्ष बर्धन को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।