दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम परिसर स्थित पं. भवानी प्रसाद तिवारी सभा कक्ष में बुधवार सुबह 11 बजे से साधारण सम्मिलन की बैठक शुरू हुई। अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एजेंडे में पेंशनर्स को महंगाई राहत, भूखण्ड आवंटन निरस्तीकरण, लीज नवीनीकरण, महापुरुषों के नाम पर मार्गों का नामकरण, फ्लाईओवर क्षतिपूर्ति राशि, सोलर पॉवर प्लांट और टर्मिनेशन ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा तय की गई है।
बैठक की कार्यवाही सामान्य रूप से आगे बढ़ रही थी, तभी विपक्षी पार्षदों ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और टैक्स वसूली में अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते सदन का माहौल गरमा गया और नारेबाजी शुरू हो गई।
स्थिति बिगड़ने पर विपक्षी पार्षद नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने विरोध के बीच सदन से वॉकआउट कर दिया।तनावपूर्ण माहौल के कारण बैठक की कार्यवाही रोकनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक विपक्षी पार्षद सभा कक्ष में धरने पर डटे हुए थे और उनकी मांग थी कि सफाई एवं टैक्स कलेक्शन में हुई गड़बड़ियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
Tags
jabalpur