Jabalpur News: क्रेशर बस्ती में बच्ची के पास मिला जहरीला सांप, शक्ति नगर में निकला 8 फीट लंबा अजगर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र की क्रेशर बस्ती में आज गुरुवार सुबह एक डेढ़ साल की बच्ची के सिर के पास जहरीला सांप बैठा मिला। बच्ची की नानी शांति बाई ठाकुर पूजा कर रही थीं, तभी नातिन के रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचीं तो देखा कि बच्ची के पास काले रंग और सफेद धारियों वाला इंडियन कॉमन करैत सांप बैठा है। शांति बाई ने हिम्मत दिखाते हुए बच्ची को गोद में उठाकर बाहर निकाल लिया।

सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और बरगी के जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह करैत सांप भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, जिसका जहर कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक होता है।

इसी तरह देर रात शक्ति नगर इलाके में करीब 8 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर दिखाई दिया। कॉलोनी वालों ने इसकी सूचना वन्य प्राणी विशेषज्ञ अवि बरसे को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया। विशेषज्ञों के अनुसार बरसात के मौसम में बिलों में पानी भरने और तापमान में बदलाव के कारण सांप और अजगर जैसे जीव घरों में घुस आते हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post