Jabalpur News: मंदिरों को निशाना बना रहे चोर, दुर्गा और शिव मंदिर में चोरी की वारदातें

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणेश उत्सव के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोर सक्रिय हैं। गुरुवार तड़के प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर और शिव मंदिर की वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। अज्ञात चोरों ने मंदिर का कांच का दरवाजा तोड़कर दानपेटी और मां भगवती का पहना हुआ सोने का हार चोरी कर लिया। सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी पुष्पराज चतुर्वेदी ने टूटा दरवाजा देखकर तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल से खून के धब्बे भी मिले। आशंका जताई जा रही है कि कांच तोड़ते समय चोर को चोट लगी है। चोरी हुई दानपेटी में करीब 7 हजार रुपये की चढ़ोतरी और मां भगवती का सोने का हार था, जिसे वर्ष 2006-07 में खरीदा गया था।

वहीं कटंगी के ऐतिहासिक पारदेश्वर शिव मंदिर में भी चोरों ने ताले तोड़कर दानपेटी सहित मंदिर की कीमती सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि दानपेटी में लाखों रुपये की चढ़ोतरी थी। चोरी का घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। चोरों की संख्या तीन बताई जा रही है। श्रृद्धालुओं ने कटंगी थाना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post