Jabalpur News: सल्फास खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल यादव (27) निवासी नया मोहल्ला बाबली के पास ओमती ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई संदीप ठाकुर (42), निवासी बासू डेयरी के पीछे ने दोपहर लगभग 12:40 बजे उसे फोन कर बताया कि वह बेहद परेशान है और सेल्फास खा लेगा। 

साहिल ने उसे समझाते हुए कहा कि वह घर आकर बात करेगा और किसी तरह की गलत कदम न उठाए। लेकिन शाम करीब 5:30 बजे संदीप ठाकुर बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे जीजा के साथ ऑटो से मन्नूलाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। संदीप की मौत सेल्फास सेवन से हुई बताई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post