दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने युवक से मोबाइल, नकदी और मोटरसाइकिल लूट ली। जानकारी के अनुसार, कुनाल बर्मन (20) निवासी अनगढ़, महावीर मंदिर के सामने गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात करीब 9:30 बजे मामा राजकुमार बर्मन की मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 20 NP 9217) से बघराजी घूमने निकला था। रास्ते में सचिन उपाध्याय के फार्म हाउस के पास, प्रेमलीला फार्महाउस की तख्ती के सामने 2 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार 6 अज्ञात युवक खड़े मिले। जैसे ही वह उनके सामने रुका, बदमाशों ने मदद के बहाने उसकी गाड़ी रोक ली। एक आरोपी ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और धमकाकर मोबाइल, पैसा और वाहन मांगा।
युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जेब से कीपैड मोबाइल, 1500 रुपये नकद और मोटरसाइकिल छीन ली। सभी बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। डर के मारे कुनाल पास की झाड़ियों में छिप गया और पूरी रात वहीं छिपा रहा। सुबह पैदल घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई है।