MP News: आरक्षक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिखकर बच्चों से मांगी माफी, बताई मरने की झकझोर देने वाली वजह

दैनिक सांध्य बन्धु धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गंधवानी थाना इलाके की पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक दिनेश भवदीया (पिता चंपालाल भवदीया) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह शहर के टांडा थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे।

आत्महत्या से पहले आरक्षक ने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उन्होंने लिखा – “मैं अपने आप को मार रहा हूं, माफ करना मेरे बच्चों।” नोट में दिनेश ने अपनी आत्महत्या का कारण लंबे समय से चल रही बीमारी और उसके चलते नौकरी पर पड़ रहा असर बताया। उन्होंने मानसिक और शारीरिक पीड़ा को भी आत्महत्या का मुख्य कारण लिखा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। गंधवानी पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर उसकी हैंडराइटिंग सहित अन्य तथ्यों की जांच शुरू कर दी है।

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे

प्रारंभिक जांच में पता चला कि दिनेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य और नौकरी दोनों प्रभावित हो रहे थे। पुलिस परिजन और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह का खुलासा हो सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post