Jabalpur News: 4 अगस्त से लापता जीसीएफ कर्मचारी का मिला कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जीसीएफ (गन कैरिज फैक्ट्री) के कर्मचारी का कंकाल झाड़ियों में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार, पनागर निवासी बिहारी लाल बीते 4 अगस्त से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई थी। करीब 26 दिन बाद उनका कंकाल चकहा नाला के पास झाड़ियों में मिला है।

पैसे और आईडी कार्ड से हुई पहचान

स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में कंकाल देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से बरामद पैसे और आईडी कार्ड के आधार पर उसकी पहचान बिहारी लाल (जीसीएफ कर्मचारी) के रूप में की। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों का कहना है कि बिहारी लाल के लापता होने के पीछे हत्या की साजिश हो सकती है। 

पनागर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्र में फैली सनसनी

जीसीएफ कर्मचारी का कंकाल मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सभी लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post