Jabalpur News: पूर्व कांग्रेस पार्षद शाबान मंसूरी गिरफ्तार, विवादित टिप्पणी पर भेजा गया जेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी को फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में घमापुर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर मोतीनाला बरिया तले स्थित उनके निवास से हिरासत में लिया। बाद में कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

आरोप है कि शाबान मंसूरी ने भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर की फेसबुक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा था कि "तीजा के पर्व पर हिंदू महिलाएं शराब का सेवन करती हैं।" इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

बुधवार शाम भाजपा नेता जीएस ठाकुर, मंगन सिद्दीकी सहित 8-10 कार्यकर्ता घमापुर थाने पहुंचे और मंसूरी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। साथ ही फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा।

शिकायत पर पुलिस ने शाबान मंसूरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 197 और 299 के तहत प्रकरण दर्ज किया और शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post