दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में पुलिस और वकीलों के बीच टकराव का मामला सामने आया है। मदन महल थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों ने देर रात अधिवक्ताओं के साथ मारपीट कर दी। घटना में वकील दीपक पटेल और अमित कोहली घायल हो गए। दीपक पटेल के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई, वहीं अमित कोहली की पीठ और हाथों पर लाठियां मारी गईं। घायल अधिवक्ताओं को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है।
गाड़ी हटाने की कहासुनी से बढ़ा विवाद
पीड़ित वकील दीपक पटेल ने बताया कि वे किराना दुकान के पास खड़े थे। गाड़ी हटाने को लेकर दुकानदार से उनकी बहस हो रही थी। इसी बीच पुलिसकर्मी सोमनाथ और एक अन्य साथी वहां पहुंचे और बिना वजह उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
थाने पर वकीलों का प्रदर्शन
घटना के बाद बड़ी संख्या में वकील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में मदन महल थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कानून के जानकार अधिवक्ताओं पर हमला करना गंभीर अपराध है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस जांच में जुटी
सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि पुलिसकर्मी के खिलाफ अभद्रता की शिकायत मिली है। मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।