Jabalpur News: अधेड़ की खेत में मिली खून से लथपथ लाश, सिर पर चोट के गहरे निशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के परतला गांव में बुधवार सुबह खेत में रहने वाले अधेड़ रविशंकर पटेल की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान और शरीर पर गंभीर जख्म देखकर लोगों को पहली नजर में ही यह समझ में आ गया कि यह कोई सुनियोजित हत्या है।

जानकारी के अनुसार रविशंकर पटेल खेती-किसानी का कार्य करता था और ज्यादातर समय अपने खेत पर ही रहता था। बुधवार रात भी वह अपने खेत में रुका हुआ था। सुबह परिजन जब खेत पहुंचे तो उन्होंने उसे मृत अवस्था में पड़ा देखा।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही बरेला पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और पूरे स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी मदद से आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजन, परिचित और साथ रहने वालों से पूछताछ कर रही है।

हत्या के पीछे संभावित कारण

गांव में चर्चा है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद, रंजिश या पैसों का लेनदेन हो सकता है। हालांकि, बरेला पुलिस ने अभी तक किसी भी पहलू पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शरीर पर चोटों के निशान यह साफ कर रहे हैं कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।

गांव में दहशत का माहौल

हत्याकांड के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग दबी जुबान में तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है, जबकि कुछ इसे आपसी विवाद से जोड़ रहे हैं।

जल्द ही होगा हत्याकांड का खुलासा : पुलिस

घटना के बाद बरेला थाना पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी गंभीरता से चल रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post