दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बाबाटोला थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक शहजाद ने घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि शहजाद घर लौटने के बाद कमरे में गया और कुछ ही देर में यह दुखद घटना घटी। मृतक के परिजनों ने मौके पर आरोप लगाया कि पास ही रहने वाली युवती और उसके परिवार ने शहजाद के साथ मारपीट और मानसिक दबाव बनाया था, जिससे व्यथित होकर उसने यह कदम उठाया।
मृतक की बहन का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाली युवती शहजाद के पीछे पड़ी हुई थी और मोबाइल मांग रही थी। परिजन उसे दूर रहने की सलाह दे चुके थे, लेकिन युवती ने परिवार को धमकाया कि वह युवक से शादी करेगी, अन्यथा वह कुछ कर सकती है। परिवार के पास इस संबंध में रिकार्डिंग भी मौजूद है।पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और युवती और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रही है।
Tags
jabalpur