दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगातार लूट, मारपीट और धमकियों की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिनमें मोबाइल, वाहन और नगदी की लूट की घटनाएँ शामिल हैं। गोहलपुर थाना क्षेत्र में आयुष क्षत्रिय (25 वर्ष), निवासी स्टार सिटी, ने पुलिस को बताया कि वे अपने छोटे भाई अक्षय और दोस्तों रिषभ धार्मिक, आदर्श, साहिल के साथ पंडाल में बैठे थे। अचानक लकी पटेल और उसके साथियों ने दो-तीन वाहनों से उन्हें घेर लिया और अक्षय से 2 लाख रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार पर आरोपियों ने गाली-गलौज की, मारपीट की और अक्षय तथा रिषभ से उनके मोबाइल फोन छीन लिए। साथ ही उनकी सियाज कार (एमपी सीएफ 1380) भी ले जाकर फरार हो गए। अक्षय ने आरोपियों से बातचीत कर मोबाइल और कार वापस लेने की कोशिश की, लेकिन आज तक कार और मोबाइल नहीं लौटाए गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 309(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
खमरिया थाना क्षेत्र में मारपीट कर छीन लिए 5,000 रुपये
खमरिया थाना क्षेत्र में राहुल रजक (30 वर्ष), निवासी मटामर महरहा, ने बताया कि वे अपनी मोटर सायकल से रांझी जा रहे थे। चुलभा के पास तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक कर पैसे मांगें। जब राहुल ने पैसे न होने की बात कही, तो तीनों ने उसे मारपीट कर घायल किया और 5,000 रुपये छीन लिए। पुलिस ने धारा 309(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पनागर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी और लूट
पनागर थाना क्षेत्र में बृजेश रजक (46 वर्ष), निवासी ढकरवाह मझगवां, ने बताया कि वे रात 10:30 बजे अपनी आटो (एमपी 20 जेडएन 1553) से गांव लौट रहे थे। रास्ते में दो युवकों ने उन्हें रोककर तलाशी ली। विरोध करने पर एक ने चाकू से पेट में हमला किया और दोनों ने उनके पोको मोबाइल (कीमत लगभग 15,000 रुपये) तथा 4,000 रुपये नगद लूट लिए। आरोपियों में से एक की वायीं आंख की भौंह पर कटे का निशान है, जबकि दूसरा नेपाली जैसा दिखता है। पुलिस ने धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।