दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। “भाई! तुम जहां कहीं भी हो, घर लौट आओ... हमें तुम्हारी बहुत याद आती है।” – यह भावुक अपील कर रही हैं जबलपुर की शिवानी और रागनी चौधरी, जो डेढ़ महीने से अपने लापता भाई 27 वर्षीय उज्जवल चौधरी की तलाश में दिन-रात भटक रही हैं।
राखी बिना सूना रहा त्योहार
रक्षाबंधन पर बहनें अपने इकलौते भाई को राखी नहीं बांध सकीं। उज्जवल के लापता होने के बाद से ही परिवार की हालत बेहद खराब है। बहनों ने हार नहीं मानी और उसकी तलाश में अब तक जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला और भोपाल सहित कई जिलों में 3 हजार से ज्यादा पोस्टर चिपका दिए हैं।
इस तरह लापता हुआ उज्जवल
20 जुलाई की सुबह उज्जवल स्कूटर से भेड़ाघाट गया था। वहां पुलिस ने उसे देखा और परिवार को बुलाया। पिता और बहन उसे घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने उसे बस में बैठाया, लेकिन भेड़ाघाट चौराहे पर पानी पीने के बहाने उतर गया और फिर अचानक गायब हो गया। इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
दिन-रात कर रहीं तलाश
बहनें पोस्टर, न्यूज पेपर, सोशल मीडिया से लेकर लोगों से सीधे अपील कर रही हैं। रागनी कहती हैं – “उम्मीद है एक दिन भाई लौटकर जरूर आएगा।” मंत्री, सांसद और पुलिस अधिकारियों से भी मदद मांगी गई, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला।
ज्योतिषी-बाबाओं का सहारा भी लिया
शिवानी और रागनी ने कई ज्योतिषियों और बाबाओं से भी संपर्क किया। किसी ने कहा उज्जवल 10-12 दिन में लौट आएगा, किसी ने दिशा बताई – पर अब तक कोई फायदा नहीं हुआ।
21 हजार का इनाम घोषित
दोनों बहनों ने पोस्टर के जरिए घोषणा की है कि जो भी उज्जवल की जानकारी देगा उसे 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।