दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र में आकाश विहार रोड स्थित सुनंदा ज्वेलर्स से अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर 6 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक सोनी (28), निवासी रेडियो स्टेशन के सामने विश्वकर्मा कॉलोनी, पाटन रोड ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी आकाश विहार रोड पर ज्वेलरी की दुकान है। दोपहर 2:30 बजे वह अपने पिता मुकेश सोनी को दुकान पर बैठाकर सामान खरीदने बाजार गया था। करीब 3:15 बजे पिता ने फोन कर बताया कि एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में आया और आभूषण देखते-देखते सोने के जेवरों का डिब्बा लेकर फरार हो गया।
डिब्बे में सोने के लॉकेट, पेंडिल, चेन और बालियां रखी थीं। अभिषेक सोनी दुकान पहुंचा और CCTV फुटेज व स्टॉक चेक किया तो 60 ग्राम वजनी सोने के जेवर, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई, गायब पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।