दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंडे की सड़क हादसे में मौत हो गई। देर रात वे अपराधी की तलाश में अंधमूक बाइपास के पास टीम के साथ खड़े थे। इसी दौरान भोपाल से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक दूर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।प्रधान आरक्षक की गंभीर स्थिति की खबर मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके साथ एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह, सीएसपी रितेश शिव समेत भेड़ाघाट और संजीवनी नगर थाना प्रभारी मौजूद थे। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन अभिषेक की जान नहीं बचाई जा सकी।थाना प्रभारी ने उन्हें अपराधी पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मुखबिर की सूचना पर वे अंधमूक बाइपास से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे सड़क किनारे खड़े होकर संदिग्ध अपराधी का इंतजार कर रहे थे। तभी बोलेरो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन इन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस घटना को जानबूझकर तो अंजाम नहीं दिया गया। हादसे में एक एएसआई और आरक्षक भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।