Astrology: आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कार्यक्षमता बढ़ाने वाला रहेगा। खास लोगों से मुलाकात होगी और जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर खुलेंगे। कहीं बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। बेवजह के विवाद से दूर रहें और पुरानी गलतियों से सबक लें।

वृष राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल है। आय के नए स्रोतों पर ध्यान देंगे और कार्यक्षेत्र में अनुभव का लाभ मिलेगा। नया काम शुरू करने की इच्छा जागेगी। मित्रों के साथ समय बिताएंगे और मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। प्रेम और सहयोग की भावना प्रबल रहेगी तथा पहले से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा।

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उलझनों भरा रहेगा। बिजनेस में नुकसान की आशंका है, जिससे तनाव बढ़ेगा। चिड़चिड़ापन और क्रोध आपको परेशान करेगा। लेन-देन सोच-समझकर करें। किसी सहयोगी को आपकी बात बुरी लग सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वापसी की संभावना है। परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

कर्क राशि के जातकों को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। कामों से पहचान बनेगी और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, लेकिन बड़े जोखिम से बचें और सेहत पर ध्यान दें क्योंकि पुरानी बीमारी उभर सकती है। व्यापार में पिताजी से चर्चा होगी और संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकता है।

सिंह राशि वालों के लिए दिन कार्यकुशलता बढ़ाने वाला रहेगा। मेहनत से सफलता मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ से खुशी होगी, लेकिन दिखावे के चक्कर में धन बर्बाद होने की संभावना है। कला और कौशल में निखार आएगा। आंखों या स्क्रीन से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है।

कन्या राशि के लिए दिन व्यवसाय में शुभ है। अटकी हुई डील फाइनल होगी और तनाव कम होगा। किसी से जरूरी जानकारी साझा न करें। पुराना लेन-देन सुलझ जाएगा। कानूनी मामलों में लापरवाही न करें। स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ सकती है।

तुला राशि वालों के लिए दिन सांसारिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला है। पिताजी की सेहत चिंता का कारण बनेगी। ससुराल पक्ष से संबंध बेहतर होंगे। लंबे समय बाद घूमने का मौका मिलेगा। मकान, वाहन या जमीन खरीदने की योजना पूरी हो सकती है और इसके लिए लोन लेने का विचार करेंगे।

वृश्चिक राशि के लिए दिन मौज-मस्ती से भरा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। भाई-बहन के साथ जरूरी मुद्दों पर बातचीत होगी। परिवार में पुरानी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। किसी की बात बुरी लग सकती है जिससे निराशा होगी, लेकिन धैर्य से काम लें और हिम्मत न हारें।

धनु राशि के लिए दिन मान-सम्मान बढ़ाने वाला है। विरोधियों को मात देंगे। परिवार में किसी बात से विवाद हो सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़ी डील फाइनल होने पर खुशी मिलेगी। धार्मिक यात्रा की तैयारी करेंगे। योजनाबद्ध तरीके से काम करना जरूरी होगा और सामाजिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी।

मकर राशि वालों के लिए दिन निवेश सोच-समझकर करने का है। कामकाज में रुचि बनी रहेगी। अविवाहित जातकों की मुलाकात जीवनसाथी से हो सकती है। माता की दी हुई जिम्मेदारी को समय पर पूरा करें। घर में खरीदारी होगी। कोई आपको बहलाने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको अपने कामों पर ध्यान देना है।

कुंभ राशि के लिए दिन आध्यात्मिक कार्यों में नाम कमाने वाला रहेगा। ऊर्जा बनी रहेगी जिससे आप कार्यों में तत्पर रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को विरोधियों को पहचानने की जरूरत है। ऑफिस के कामों को टालने से बॉस से बहस हो सकती है। दूर के रिश्तेदार से निराशाजनक खबर मिल सकती है।

मीन राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। विरोधी भी मित्र बन सकते हैं। भक्ति और आध्यात्मिकता में मन लगेगा। किसी से मांगकर वाहन न चलाएं। संतान की संगति पर ध्यान दें। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी होगी और पुराने मित्र से भेंट का सुख मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post