दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन हुए अभी चार दिन भी नहीं हुए हैं कि यहां स्टंटबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तीन अलग-अलग वीडियो में नाबालिग और युवक जानलेवा स्टंट करते नजर आए। किसी ने चलती कार की छत पर बैठकर रील बनाई तो किसी ने बाइक पर 6 लोगों को बैठाकर तेज रफ्तार में दौड़ाया। वहीं कुछ युवकों ने तो रेलिंग पर चढ़कर ही वीडियो शूट कर डाला।
उद्घाटन के 4 दिन बाद ही 3 वीडियो वायरल
23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। लेकिन उद्घाटन के महज 4 दिन में ही लगातार तीन वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
वीडियो में दिखे खतरनाक स्टंट
पहला वीडियो: दमोह नाका से मदनमहल की ओर जाती एक काली कार में 5-6 युवक छत और दरवाजों पर बैठे नजर आए। कुछ युवक मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे तो कुछ वीडियो बना रहे थे।
दूसरा वीडियो: एक बाइक पर 6 नाबालिग बैठे दिखे। बाइक तेज रफ्तार में दौड़ाई जा रही थी और पीछे से उनके साथी मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। कई बाइकों में नंबर प्लेट भी नहीं थी।
तीसरा वीडियो: कुछ युवक फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़कर इंस्टाग्राम रील बना रहे थे। सोशल मीडिया पर लोग मजाक में कह रहे हैं—“ब्रिज की मजबूती देखने ऊपर चढ़ गए क्या?”
लोगों ने जताई नाराजगी
इन वायरल वीडियोज़ पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ऐसे स्टंट करने वाले न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
पुलिस ने कहा—कड़ी कार्रवाई होगी
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जो लोग जान जोखिम में डालकर फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और ऐसे स्टंटबाजों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।