Jabalpur News: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, हाईकोर्ट में निकली भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर ने चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 मई 2025 तक एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत हाईकोर्ट में कुल 69 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें लिफ्टमैन के 1 और वाहन चालक के 8 पद शामिल हैं। बाकी पद सामान्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए हैं। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वाहन चालक पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव जरूरी होगा।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के आवेदकों के लिए 200 रुपये है, जबकि SC/ST/OBC वर्ग के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर OTP वेरीफिकेशन के बाद लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post