दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर में मोबाइल चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाते हुए क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मुख्यतः कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों की डिक्की से मोबाइल चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल पुत्र मुकेश नायक निवासी मोती तबेला देवास, प्रकाश पुत्र हरीश नामदेव निवासी जिंसी और शिव पुत्र संतोष भोई शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी बीबीए छात्रा ऋषि तारने की शिकायत के बाद हुई, जिसमें उसने 7 अप्रैल को गुजराती कॉलेज, विजयनगर में परीक्षा के दौरान एक्टिवा की डिक्की से मोबाइल चोरी होने की जानकारी सिटीजन ऐप पर दी थी।
पुलिस जांच में पता चला कि प्रकाश नामदेव सब्जी का ठेला लगाता है और नशे का आदी है। चोरी की वारदातों में शामिल होने की वजह भी रूपयों की तंगी और नशे की लत है। वहीं, राहुल देवास में पान की दुकान पर बैठता है और शिव ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता है। ये आरोपी चोरी के मोबाइल जेल रोड स्थित व्यापारियों को बेचते थे। अब पुलिस उन व्यापारियों की पहचान में जुटी है।