Jabalpur News: होटल में पानी मांगने पर मारपीट, पांच कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र अंतर्गत स्थित अभिनंदन होटल में देर रात खाना खाने पहुंचे तीन युवकों से मामूली बात पर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस घटना में लॉ की पढ़ाई कर रहे युवक रविकांत तिवारी (32 वर्ष), निवासी एचआईजी पुनीतनगर थाना अधारताल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रविकांत ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों जितेन्द्र कुमार शर्मा और अभिषेक दाहिया के साथ रात लगभग 1:45 बजे होटल में खाना खाने गया था। भोजन के बाद बिल चुकता कर वे होटल से बाहर निकल ही रहे थे कि रविकांत ने कर्मचारी अनूप परिया से पानी मांगा। पानी की बोतल नहीं देने की बात पर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि अनूप परिया, अमित परिया और अन्य कर्मचारियों ने रोककर रुपए की मांग की और कहा कि बिना एक हजार रुपए दिए होटल से नहीं निकल सकते।

विरोध करने पर होटल के अन्य कर्मचारी अश्विनी परिया, तापर और अशोक परिया भी वहां आ गए और गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और होटल के औजार से रविकांत व उसके दोस्त जितेन्द्र के साथ मारपीट करने लगे। घटना में दोनों को चोटें आईं और अशोक परिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

मदनमहल थाना पुलिस ने रविकांत की शिकायत पर अनूप परिया, अमित परिया, अश्विनी परिया, तापर और अशोक परिया के विरुद्ध धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post