MP News: भोपाल में डैम में डूबने से ITI छात्र की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के केरवा डैम में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में ITI छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अमन विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो अयोध्या नगर का निवासी था। अमन अपने दोस्तों के साथ डैम पर पार्टी मनाने गया था, लेकिन तैरना नहीं आने के बावजूद उसने गहरे पानी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान चली गई।

पुलिस के अनुसार अमन के किसी भी दोस्त को तैरना नहीं आता था। उसके दोस्तों ने बताया कि उन्होंने अमन को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माना। पानी में उतरने के कुछ ही क्षणों बाद वह डूबने लगा और देखते ही देखते पानी में समा गया। दोस्तों ने कपड़े फेंककर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

घटना की सूचना रातीबड़ पुलिस को अमन के दोस्त विक्रम साहू ने दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर परिजनों को सौंप दिया गया है। अमन के पिता मंडीदीप की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post