दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। किला गेट थाना क्षेत्र के सेवा नगर में रविवार सुबह शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बाद चार बदमाशों ने एक युवक को घर से घसीटकर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हमलावर युवक को पैर पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मठरी नाम के युवक का शराब के नशे में अपने दोस्त बंटी यादव से विवाद हो गया। बताया गया कि नशे में मठरी ने बंटी से मारपीट की। कुछ देर बाद बंटी अपने भाई राजेश उर्फ छोटू यादव और दो अन्य साथियों के साथ मठरी के घर पहुंचा। चारों ने मिलकर मठरी को पीटा और सड़क तक घसीटते हुए ले गए।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मठरी के परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी। मारपीट में युवक के पैर की हड्डी टूट गई है। घायल हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। युवक फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है।
दूसरी ओर, बंटी यादव ने मठरी और उसके भाई बाबू कुरैशी पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। छोटू यादव घायल हालत में थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक से मारपीट और घसीटे जाने की पुष्टि होती है। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दोनों ही पक्षों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।